Realme ने हर बार की तरह इस बार भी कम कीमत में फ्लैगशिप लेवल की स्मार्ट फ़ोन लांच किया है जो जुलाई के महीने में 24, 2025 को इंडिया में लॉन्च किया गया, ये फ़ोन उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो बढ़िया डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार कैमरा चाहते हैं साथ ही तगड़ा प्रोसेसर हो जो आसानी से हैवी टास्क को भी स्मूदली पूरा कर पाए तो ये फ़ोन आपके लिए
शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी
Realme 15 Pro 5G फ़ोन में मैटेलिक फ्रेम की वजह से प्रीमियम फील मिलता है, और बैक पैनल मैट फिनिश के साथ ये फ़ोन 7.69mm पतला और 187 ग्राम का फ़ोन, यह फ़ोन न सिर्फ अच्छा दिखने में आकर्सक है बल्कि ये फ़ोन हाथो में पकड़ने पर भी आरामदायक लगता है

धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 की रेटिंग, डिस्प्ले को स्क्रैच और टूटने से सुरक्षित रखने के लिए Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन है जो इस फ़ोन का प्लस पॉइंट है
डिस्प्ले और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस
इसमें 6.8 इंच का कर्व्ड AMOLED, डिस्प्ले दिया गया है जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 144Hz के हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है जिसकी वजह से डिस्ले बहुत ही ज्यादा स्मूद फील होता है, 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ यह स्क्रीन धुप में भी साफ साफ दिखाई देती है
50MP सोनी कैमरा और OIS के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग
Realme 15 Pro 5G फ़ोन में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है जिससे वीडियो बिना फ्रेम लैग के रिकॉर्ड होता है और हर सिचुएशन में अच्छे फोटोज / वीडियोस रिकॉर्ड करता है, साथ ही 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है, सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है,रियर और फ्रंट कैमरा दोनों से 4K 60fps में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सक्षम है
लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और आकर्षक रंग

Realme 15 Pro 5G फ़ोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लेटेस्ट Realme UI 6.0 और ये फ़ोन तीन आकर्सक रंग में लांच किया गया है जिसमे फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल, वेलवेट ग्रीन जो पहली नजर में ही पसंद आने वाला है
दमदार परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ
Realme 15 Pro 5G फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी के साथ 8GB या 12GB LPDDR4X रैम जिससे फ़ोन मल्टीटास्किंग, लॉन्ग टाइम वीडियो रिकॉर्डिंग, शानदार गेमिंग, हैवी यूजेज में भी शानदार परफॉरमेंस देता है,7000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो हैवी यूजेस में पूरा दिन साथ देगा, 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ यह फ़ोन 0% से 100% सिर्फ 54 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
Realme 15 Pro 5G फ़ोन में 5G + 5G ड्यूल मोड टेक्नोलॉजी नेटवर्क के साथ, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB Type-C मिलता है, Dolby Atmos सपोर्ट से Hi-Res ऑडियो मिलता है जो शार्प लाउड और क्लियर आवाज, इसमें AI Edit Genie (आवाज से फोटो एडिट करना) और AI Party Mode जैसे मजेदार AI फीचर्स मिलता है
Realme 15 Pro 5G फ़ोन की कीमत

Realme 15 Pro 5G फ़ोन की कीमत ₹31,999 से सुरु होकर ₹38,999 तक है, इस फ़ोन को चार अलग अलग वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹31,999, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹33,999, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का कीमत ₹35,999 और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ यह फ़ोन ₹38,999 की कीमत पर मिलेगा
अस्वीकरण: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है, किसी भी खरीदारी से पहले आधिकारिक वेबसाइट या रिटेल स्टोर से जानकारी की पुष्टि अवश्य करें
Read Also :
Alcatel V3 Ultra 5G सिर्फ 17,999 में 5010mAh बैटरी,NXTPAPER डिस्प्ले के साथ 108MP कैमरा
OPPO K13 5G फ़ोन 17,999 में 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाला सुपरफ़ास्ट स्मार्टफोन
iQOO Z10R : सिर्फ 17,499 में 5700mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 44W फ़्लैश चार्जिंग